तन्हा हूँ,अकेला हूँ मैं,
तु है मेरे करीब फिर,
भी तुझसे दुर हूँ मैं,
तन्हा हूँ,अकेला हूँ मैं|
इन चार दीवारों के,
अंधेरो में अकेला बैठा,
तेरी यादों में खोया हूँ मैं,
तन्हा हूँ,अकेला हूँ मैं|
है ये कैसी दोस्ती,
है ये कैसा मोड,
जहाँ तुने ना निभाया साथ,
तेरा साथ छुटने से,
तन्हा हूँ,अकेला हूँ मैं....
No comments:
Post a Comment