साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स एक अच्छी मूवी बनते बनते रह गई|शुरुवात हुई बॉलीवुड के सबसे सीरियस एक्टर इरफ़ान खान से एक गैंगस्टर जो अपने पूर्वजो का बदला लेना चाहता था साहेब से यानि जिम्मी शेरगिल और इन सब में गैंगस्टर का साथ दे रही छोट्टी रानी साहेब की बीवी (माधवी गिल) और रंजना (सोहा अली खान ) क्या डाइअलॉगस थे मूवी,वाकई मज्ज़ा आ रहा था सीरियस कॉमेडी के साथ क्लाइमेक्स पे क्लाइमेक्स देखने को मिल रहा था| ऐसा लग रहा था जैसे सच में कुछ अलग होगा जैसा सोच के आया हूँ वैसा ही होगा पर मूवी के अंतिम समय में निराश हो गया|कई सवाल आ गए ,इरफ़ान खान से खुद ख़ुशी तो कर ली पर उसका क्या नतीजा निकला? क्या साहेब को जेल हुई? साहेब की परछाई कृष्णा का क्या हुआ?
शुरुवात से जो देखने को मिला और जो मज्ज़ा आया लास्ट में सब बेकार हो गया ..
एक अधूरी कहानी लगी| लगता है तिग्मांशु धुलीया इसकी एक और सीक्वल बनाने के मूड में है |
मूवी के डाइअलॉगस वाकई में काबिले तार्रिफ है और इरफ़ान तो हमेशा से छाए हुए है और आगे भी छाए रहेंगे|
मैं इस मूवी को
***1/2 दूंगा
Hrithik Roshan And Sonam Kapoor Upcoming Movie
ReplyDelete