Thursday, February 9, 2012

सोउप सोंग के बाद अब क्रिकेट सोंग : सचिन एन्थेम

"WHY THIS KOLAVERI... KOLAVERI ... KOLAVERI DI..."
भला इस गाने को लोग कैसे भूल सकते है ,देशी स्टाइल का ये गाना धनुष के द्वारा लिखा और गाया  गया है । अब इसी अंदाज़ में सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद एक बार फिर अपने इसी देशी अंदाज़ में मास्टर ब्लास्टर सचिन पे एक गाना लिखा है जिसका नाम उन्होंने सचिन एन्थेम दिया गया। इस गाने को अभी तक 50000 हज़ार से भी ज्यादा  लोग YOU TUBE पे देख चुके,आशा किया जा रहा है की ये गाना भी उतना ही लोगो को पसंद आएगा जितना की लोगो को कोलावेरी दी पसंद आई थी ।
तमिल बिट्स पे गाया गया ये  गाना भी बिलकुल कोलावेरी दी की तरह ही शुरुवात  किया गाया है ।
BOOST को अपना सेक्रेट एनेर्गी बताने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन को इस गाने में धनुष ने सचिन को देश का एनेर्गी बताया है पुरे जोश के साथ गाया गया ये गाने में सचिन को जोश और चीयार अप देने की लिए गाया गया है। ये गाना पुरी तरह सचिन पे निर्धारित है ।
अब देखना तो ये की इस गाने का सचिन पर क्या असर होता है ,क्या इस गाने से सचिन का अब तक रुका हुआ १०० अंतरास्ट्रीय शतक पूरा हो पता है ? वो तो वक़्त हे बता सकता है
तब तक आप इस गाने का मज्जा निचे दिए गए लिंक पे जा के ले. ।
http://www.youtube.com/watch?v=mURXPSD2Q10&feature=related

No comments:

Post a Comment