तेरी आखों की इन गहराई में मुझे डूब जाने दे,
तेरी बाहों में मुझे समां जाने दे ।।
ना कर मुझे अपने से जुदा मेरी जान ,
इस ज़माने से मुझे डर लगता है ।।
थामे हाथो में हाथ ,
चले हर एक कदम हम साथ साथ ,
न छीन ले मुझे, तुझसे ये ज़माना
इस ज़माने से मुझे डर लगता है ।।
ले चल मुझे अपनी प्यार की दुनिया में ,
जहा हो बस मैं और तुम ,
है बहुत खुदगर्ज़ ये जमाना
तेरी बाहों में मुझे समां जाने दे ।।
ना कर मुझे अपने से जुदा मेरी जान ,
इस ज़माने से मुझे डर लगता है ।।
थामे हाथो में हाथ ,
चले हर एक कदम हम साथ साथ ,
न छीन ले मुझे, तुझसे ये ज़माना
इस ज़माने से मुझे डर लगता है ।।
ले चल मुझे अपनी प्यार की दुनिया में ,
जहा हो बस मैं और तुम ,
है बहुत खुदगर्ज़ ये जमाना
इस ज़माने से मुझे डर लगता है ।।
No comments:
Post a Comment