Saturday, September 1, 2012

ये पल हमे याद आयेंगे . . .


ये पल हमे याद आयेंगे. . .

वो कॉलेज की बातें हम याद आयेंगे ।। 
वो स्टाइल के साथ क्लास में एंट्री करना,
वो दोस्तों का कॉम्प्लीमेंट लेना,
वो पल हमे याद आयेंगे ।।


वो अल्बीना मैडम की मुस्कान,
वो ऋतू मैडम की प्यारी बातें ,
वो पल हमे याद आयेंगे ।। 
वो झुना मैडम की क्लास,
जिसे हम करते थे बंक करके खास,
वो पल हमे याद आयेंगे ।।


ममता मैडम की लुभाने वाली बातें,
अमिया सर के छोटी छोटी बातें,
वो बातें हमे याद आयेंगे ।।
 

स्टूडियो में रुबेन सर के साथ मस्ती,
सरबजीत सर जैसे हस्ती,
हमे याद आएंगे ।।


वो एक नज़र का पहेला प्यार,
दोस्तों से  कहना ये तो,
"ये वाली तो मेरी है यार" 
वो पल हमे याद आयेंगे ।।


जा रहा हूँ आप सब से थोड़ी दूर,
ज़िन्दगी काफी लम्बी है,
हम तो लौट के जरुर आयेंगे ।। 


ये पल हमे याद आयेंगे . . .  


No comments:

Post a Comment