Saturday, January 12, 2013

विशाल की सात खून माफ़ ...


विशाल भर्द्वाज के द्वारा निर्देश मटरू की बिजली की मंडोला जितना ही प्यारा नाम है इस फ्लिम का उतना है हास्य और कास्टिंग भी इमरान खान का एक नया चेहरा जनता के सामने आया हरयाणवी ठाट,हरयाणवी बोली और हरयाणवी अंदाज़ वही अनुष्का शर्मा यानि की अपनी  तनी पार्टनर तो अपने अंदाज़ ही बदलते हुए  नज़र आई  सलवार सूट से सीधे कच्छे और बनियान भाई वाह ! और अगर बात की जाये मंडोला  की यानि की पंकज  कपूर तो भाई वो तो  पूरी फ्लिम  में छाए रहे एक नए अंदाज़ में वो भी अपने को दर्शको के बीच लाए उनका ये अंदाज़ उन्हें और आगे भी ले जा सकती है।
एक बहुत ही अच्छी कहानी हैरी मंदोला यानि की पंकज कपूर शराब के आदि जिन्हें गुलाबी ब्रांड की शराब पीना बहुत ही पसंद है और इस पसंद को नापसंद करने के लिए उन्होंने मटरू यानि की इमरान खान को हमेशा साथ रकते एक नौकर की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त एक साथी की तरह ,पर भाई ऐसा तो कही हुआ नहीं आज तक की एक शराबी दुसरे शराबी की शराब पिने से रोक सके और जहा दो शराबी मिल जाते है तो वहा तो कुछ सीधा नहीं बल्कि उल्टा है होता है जो दर्शको के चहरे पे मुस्कान ल देता है। कहानी में ट्विस्ट तो तब आता है जब गुलाबो आती है गुलाबो को आना जाना मंडोला पे निर्भर है अगर मंडोला शराब नहीं पीने की बात करता है तो गुलाबो जी आके उसे उसकी दारू की ब्रांड याद दिला देती वही पगली सी अपने मन की करने वाली मौज मस्ती के साथ रहने वाली बिजली यानि की अपनी अनुष्का एक बेहतरीन किरदार निभाया है लोकपाल से जुडी ये कहानी आम जनता और नेता के बीच की भी है ..एक बहुत ही मनोरंजक और हास्य फ्लिम है ...
इस से देख के  सच में विशाल जी की साथ खून माफ़ हो गई .. ****/*****



No comments:

Post a Comment