Saturday, December 1, 2012

ख़त्म हुई तलाश

30 नवंबर 2012 बड़े परदे पे आमिर खान प्रोडक्शन की फ्लिम तलाश रिलीज़ हो गई । अक्टूबर 2011 को रिलीज़ होने वाली ये फ्लिम कुछ कारणों से पब्लिक के बीच  नहीं आ  पाई ,2011 मैं जब तलाश की ट्रेलर इंटरनेट पे आई तभी लोगो के बीच ये एक सनसनी फैला गई थी । साल में एक हिट फ्लिम देने वाले एक अलग स्टोरी के साथ आमिर ने इस फ्लिम को लोगो के बीच लाया जैसा की वो हर बार करते है । तलाश की स्टोरी कहा जाए तो एक ऐसी सनसनी है एक ऐसी हकीक़त जिसे कही न कही कोई न कोई लोग तो अपने आम ज़िन्दगी में कभी न कभी तो महसुस किया ही होंगे  । कई बार हमारे ज़िन्दगी में कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसे हम मानते है की ये हो सकता है पर वो नहीं मान पाते जिसे हमारे घटना के बारे में पता चलता  है उन्हें लगता है की ऐसा संभव नहीं है क्यूँ की वो घटना उनके साथ नहीं हुई है ऐसी बातों को वो  मजाक समझ  लेते  है । आत्माओ से मिलना ,उनको महसूस करना ,उनसे बातें करना ,ये संभव है जिसे अब साइंस भी मानने लगी है । तलाश की भी स्टोरी इसे थीम पे बनी है । बहुत ही उम्दा और  गज़ब का स्क्रीन प्ले है मूवी में रियलिटी दिखाई  गई है । रानी ने रौशनी की भूमिका बखूबी निभाई है । अपने छोटे बच्चे को खोने के गम में डूब जाने का दर्द माँ बाप के लिए आम ज़िन्दगी में कैसा होता है ये आमिर और रानी ने बहुत ही उम्दा दिखाया । करीना की वो चमेली वाली किरदार एक बार फिर लोगो को पसंद आईगी । कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की जब हम किसी अनजान लोग से कही मिलते या तो वो उससे वक़्त खास बन जाते है या फिर कही न कही कभी न कभी हमारे ज़िदगी से बाद में जुड़ ही जाते है इस फ्लिम में भी आप कुछ ऐसा ही पाएंगे ।
मेरे हिसाब से मेरे 2012 की श्रेष्ठ मूवी की तलाश यहाँ आके खत्म हो जाती है ...इस मूवी की रेटिंग 4.5/5 होनी चाहिए ।

No comments:

Post a Comment